बोरे में बंद करके फेंकी लाश: मोबाइल शॉप संचालक से उधार में लिया था आईफोन, पैसे देने से बचने के लिए कर दी हत्या

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 02:18 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने भाजपा विधायक के पीए के बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के पुछताछ में उसने बतया कि मोबाइल शॉप संचालक दीक्षित पाल से कई आईफोन लेने और उनका पेमेंट न देने के लिए मर्डर करने की बात कुबूली है। पुलिस आज शाम तक इस केस का खुलासा कर सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां 30 साल दीक्षित पाल की मोबाइल शॉप है। गुरुवार दोपहर वे घर पर खाना खाने आए। इस दौरान एक कॉल आने पर स्कूटी लेकर बाहर निकल गए। शाम करीब पौने चार बजे दीक्षित पाल की लाश बंद बोरे में उन्हीं की स्कूटी पर मिली। ये स्कूटी अर्थला के पास दशमेश वाटिका की दीवार सहारे खड़ी थी। सिर के पीछे भारी वस्तु से प्रहार करके हत्या की गई थी। दीक्षित पाल फाइनेंसर का भी काम करते थे। पुलिस को शक है कि रुपयों के लेनदेन में ये हत्या हो सकती है।

आईफोन के उधार थे डेढ़ से दो लाख रुपए
सूत्रों ने बताया, पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। ये गांव अर्थला का ही रहने वाला है। शुरुआती पूछताछ में इस युवक ने बताया कि मैंने दीक्षित पाल से कई आईफोन लिए थे। दीक्षित के करीब डेढ़-दो लाख रुपए मुझ पर उधार थे। दीक्षित लगातार इसका तगादा कर रहा था। मैंने गुरुवार को पेमेंट देने के बहाने दीक्षित पाल को अपने घर पर बुलाया और बेसबॉल के बल्ले से मारकर उसको मौत के घाट उतार दिया।

इसके बाद फिनाइल से पोंछा लगाकर कमरे में फैला खून साफ कर दिया। फिर लाश को बोरे में बंद करके उसे स्कूटी पर बांधकर दशमेश वाटिका के पास खड़ी करके फरार हो गया। पुलिस अब इस पर जांच कर रही है कि जब ये वारदात हुई, तब आरोपी के परिजन कहां थे? कहीं उनकी तो इस केस में कोई भूमिका नहीं थी?
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static