BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया शक्ति प्रदर्शन, धर्मांतरण करने वाला गिरफ्तार, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 08:17 PM (IST)

लखनऊ: कैसरगंज से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह आज शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2024 में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण  महाराष्ट्र के रायगढ़ से शाहनवाज गिरफ्तार कर लिया है। 

1- यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे ब्रजभूषण का शायराना अंदाज, बोले- 'जहर पिया जाता है, तब जाकर जमाने मे दिया जाता है'
Brij Bhushan Singh: यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण देश के दिग्गज पहलवानों का राजनीति के अखाड़े में सामना कर रहे भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को रामचरित मानस की चौपाइयों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘ होइये वहीं जो रामरचि राखा।''  केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये सिंह ने शायराना अंदाज में कहा ‘‘ कभी जहर पिया जाता है, जब कभी जमाने मे दिया जाता है, 

2- वाह रे भाजपा की डबल इंजन सरकार, थाने से बरामद हो रहा चोरी का माल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने औरैया कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी से 50 किलो 50 kg silver चांदी लूट की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वाह रे वाह भाजपा की डबल इंजन की सरकार में चोरी का माल थाने से बरामद हो रहा है। 

3- BJP सांसद बृजभूषण का गोंडा की रैली से बड़ा ऐलान- कैसरगंज से फिर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
गोंडा: कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को यूपी के गोंडा में रैली के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन किया है। केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर गोंडा में रैली आयोजित की गई। उन्होंने रैली से बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वह कैसरगंज से एक बार फिर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

4- CM योगी आदित्यनाथ बोले- मानवता के कल्याण के लिए काम कर रही है BJP
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत के उत्थान और वैश्विक मंच पर मानवता के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने टिफिन बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज का भारत अगर मैत्री निभाना जानता है तो दुश्मन की मांद में घुसकर जवाब देना भी उसे अच्छी तरह आता है। देश की आंतरिक और बाह्य सीमाएं आज पूरी तरह से सुरक्षित हैं। 2014 से पहले भारत में सरकार के प्रति अविश्वास और आक्रोश का भाव था, बड़े बड़े आंदोलन हो रहे थे मगर बीते नौ साल में भारत की तरक्की को हर कोई महसूस कर रहा है। पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।

5- Lucknow News: जिसका कोई नहीं उसकी वर्षा वर्मा.... लावारिस लाशों का करती है अंतिम संस्कार
Lucknow News: लखनऊ में वर्षा वर्मा नामक एक महिला लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करती हैं ताकि उन्हें सम्मानजनक अंतिम विदाई मिल सके। वर्मा (44) के लिए लावारिस लाशों की सूचना एकत्रित करना और उनका अंतिम संस्कार करना एक नियमित कार्य बन गया है। 

6- साहब! बच्चे खाना नहीं देते, जान से मारने की धमकी देते है, न्याय दिला दो...SDM के सामने बुजुर्ग दंपत्ति ने लगाई गुहार
UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा में बेटों के जुल्म ओ सितम से आजिज एक बुजुर्ग दंपत्ति ने न्याय के लिए जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है। जसवंतनगर क्षेत्र के निवासी दंपत्ति का कहना है कि, उनके दो पुत्रों ने उनकी संपत्ति में कब्जा जमा लिया है और उन्हें दाने दाने का मोहताज बनाकर घर से बेदखल कर दिया है। 

7- बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- अगर 1971 में मोदी प्रधानमंत्री रहे होते तो पाक और चीन से भूमि मुक्त करा लेते
यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण देश के दिग्गज पहलवानों का राजनीति के अखाड़े में सामना कर रहे भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को रामचरित मानस की चौपाइयों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘ होइये वहीं जो रामरचि राखा।''  केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये सिंह ने शायराना अंदाज में कहा ‘‘ कभी जहर पिया जाता है, 

8- गजब: प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़ा फिर मंदिर में रचाई शादी
अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले से अजब-गजब मामला सामने आया है, यहां पर एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रात में अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा था।  इस बात की जानकारी प्रेमिका के घर वालों को हो गई। परिजनों ने को प्रेमी को पकड़ लिया। इस दौरान प्रेमिका के घर पर पड़ोसियों की भीड़ लग गई। 

9- बाप के नाम पर कलंक! बेटी पर ही बिगड़ी पिता की नीयत, शराब पीकर करता था गंदी हरकतें...देखकर सदमे में मां

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से पिता और बेटी के रिश्ते की मर्यादा को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां पर एक बेटी ने आरोप लगाया है कि, उसका पिता शराब के नशे में उसके सामने निर्वस्त्र हो जाता है। गंदी हरकतें करने लगता है। 

10- Road Accident: हज हाउस के बाहर खड़ी कार को कंटेनर रौंदा, दो की दर्दनाक मौत, CM योगी ने घटना पर जताया दुख

लखनऊ, Road Accident: लखनऊ के सरोजनी नगर थाना अंतर्गत हज हाउस के बाहर रविवार सुबह एक कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। ये दोनों हज पर जा रहे अपने रिश्तेदारों को विदा करने आए थे। वहीं  सीएम योगी ने लखनऊ और कुशीनगर में हुए हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static