Bhadohi News: भाजपा सांसद रमेश बिंद को मिली जान से मारने की धमकी, मामला की जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 06:17 PM (IST)

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिंद को भदोही आने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। रमेश सिंह ने शनिवार को पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने रविवार को बताया कि सांसद रमेश बिंद ने जिले के गोपीगंज थाने में शनिवार को एक तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर भदोही आने पर जान से मारने की धमकी दी है। कात्यायन ने बताया कि तहरीर के मुताबिक सांसद के मोबाइल फोन पर एक मैसेज कर उन्हें भदोही आने पर मार देने की धमकी वाला मैसेज 11 अगस्त की शाम सात बजकर 49 मिनट पर 11 बार भेजा गया है।
ये भी पढ़ें...
- भाजपा नेता का बड़ा दावा, रालोद के मतदाता आज भी BJP की ओर आकर्षित
- Gadar 2: 'गदर 2' की सफलता से खुश हुईं Kangana Ranaut, बोलीं- तारा सिंह, सनी देओल अमर रहें
उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इससे पहले, सांसद रमेश बिंद से दिल्ली में 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में मिथिलेश नामक युवक पकड़ा गया था।