BJP की ''संकीर्ण राजनीति'' के कारण धीमी हो गई है ‘रक्षा कवच'' Corona vaccine की रफ्तार: अखिलेश

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 09:03 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसते दिख रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि पूरे राज्य से कोरोना वैक्सीनेशन में लापरवाही की शिकायतें आ रही हैं। रविवार को एक आरोप लगाते हुए कहा कि संकम्रण से बचाव के लिए ‘रक्षा कवच' के रूप में प्रचारित टीकाकरण की रफ्तार भाजपा की 'संकीर्ण राजनीति' के चलते धीमी हो चली है।

अखिलेश ने कहा भाजपा सरकार ने दीपावली तक सबको टीका लगवाने का लक्ष्य घोषित किया है, लेकिन लगता नहीं है कि ऐसा हो पाएगा। उन्होंने कहा कि खुद भाजपा सरकार की रीति-नीति अस्पष्ट है जिससे टीकाकरण विवादों में घिरता जा रहा है और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ के हालात पैदा हो रहे हैं। भाजपा टीके को लेकर प्रदेश में सिर्फ राजनीति कर रही है और उसमें जनता पिस रही है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि तमाम जनपदों में टीकाकरण केन्द्रों का बुरा हाल है। राजधानी लखनऊ में सरकारी अस्पतालों में टीकों की कमी से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। रायबरेली में ग्रामीण क्षेत्रों में कागजों पर टीके लग रहे हैं। बदायूं के उझानी में 34 गांवों में टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया है। शामली में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में टीके लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रयागराज, आजमगढ़ और वाराणसी में भी टीकाकरण से संबंधित तमाम समस्याएं सामने आ रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static