जातियों को साधने के लिए BJP का नया पैंतराः योगी ने हनुमान को बताया दलित-वंचित

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 03:52 PM (IST)

अलवर/लखनऊः राजस्थान के अलवर जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बजरंगबली एेसे लोक देवता हैं जो स्वयं वनवासी है, गिरवासी हैं, दलित- वंचित हैं।

योगी ने मंगलवार को 5 जनसभाओं को संबोधित किया, जिसमें 4 अलवर जिले में  औऱ 1 नगर कस्बे में थी, इनमें से 3 मेवात क्षेत्र में थी। 2 सभाएं एेसे क्षेत्र में थी जहां कांग्रेस ने अल्पसख्यंक चेहरा उतारा है। राम गढ़ में उन्होंने कांग्रेस को आतंकियों की हितैषी पार्टी बताया है। 

रविवार को अलवर में ही पीएम मोदी ने हनुमान का जिक्र किया था। उन्होंने अलवर के लोगों को हनुमान का पूजक बताया था और पांडूपोल हनुमान का जिक्र किया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static