बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बड़ा बयान, कहा- शाइस्ता सरेंडर कर दे वरना....

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 05:37 PM (IST)

लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भाजपा प्रवक्ता ने चेतावनी दी है। उन्होंने एक निजी चैनल से बताचीत के दौरान कहा कि शाइस्ता यदि सुन रही है तो वो आकर सरेंडर कर दे, वरना पुलिस के साथ मुठभेड़ हो सकती है। उन्होंने कहा कि जो मेरी इस बात को सुन रहे हैं, उनके सम्पर्क में हो तो भी उन्हें बता दे कि शाइस्ता जल्द से जल्द सरेंडर कर दे।  वरना पुलिस के साथ मुठभेड़ हो सकती है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा की सरकार में अतीक अपने गुर्गों के साथ ज़मीन पर कब्जा करने के लिए ख़ुद अधिकारियों के साथ जाता था। समाजवादी पार्टी ने ही अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में अपराधियों के लिए सिर्फ जेल ही है।

PunjabKesari

बता दें कि राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे रमेश हत्याकांड के बाद से शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम फरार हैं। पुलिस ने माफिया की पत्नी शाइस्ता पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। हालांकि अभी तक पुलिस की पहुंच से दोनों आरोपी दूर है। पुलिस उनके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें:- उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने Yogi Adityanath का जताया आभार, बोलीं- समाज में व्याप्त गंदगी को कर रहे साफ 

प्रयागराज: राजूपाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के गवाह रहे मृतक उमेश पाल (Umesh Pal) की पत्नी जयपाल (Jaya Pal) ने शुक्रवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की आभारी है जो समाज में व्याप्त गंदगी को साफ कर रहे हैं, जिसके चलते आम आदमी बेखौफ होकर सुकून भरी जिंदगी जी सकता है। बता दें कि धूमनगंज क्षेत्र में उमेश पाल की पिछली फरवरी को गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी। उनके साथ दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static