हिंदू मुस्लिम को अलग करके 2024 का चुनाव लड़ना चाहती है BJP: शफीकुर्रहमान बर्क

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 06:31 PM (IST)

संभल: जिले से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री और विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चंपत राय ने जो ट्वीट कर देवी देवताओं की मूर्ति को दिखाया जा रहा है ये सिर्फ हिन्दू भाइयों को खुश करने के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जबकि ये हकीकत है कि वहां पर मस्जिद को तोड़कर मंदिर को बनाया ​जा रहा है।  उन्होंने ये सब भाजपा के इशारे पर लोकसभा चु​नाव 2024 की तैयारी के लिए की  जा रही है। सपा सांसद ने कहा कि क्यों मेहनत कर रहे हैं मुसलमान का हकीदा है कि जहां पर विवादित जगह होती है वह इबादत नहीं होती... यह सब 2024 के चुनाव की चमक धमक है यह सब हिंदू मुस्लिम की नफरत फैला रहे हैं हिंदू मुस्लिम को अलग कर चुनाव लड़ना चाहते हैं ऐसा नहीं हो सकता है।

दरअसल, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने राम मंदिर के लिए हो रही खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष को अपने ट्वीट हैंडल से शेयर की है। इसमें पुराने अवशेषों में देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प कलश अमल दोरजाम्ब आदि कलाकृतियां मेहराब के पत्थर, 7 ब्लैक टच स्टोन के स्तंभ व 6 रेड सैंड स्टोन के स्तंभ और 5 फुट आकार के नक्काशी युक्त शिवलिंग की आकृति मिली है। अवशेषों के मिलने की पुष्टि श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने की है। जिसमें बताया गया है कि  राम जन्मभूमि में समतलीकरण के दौरान प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं, जिसमें आमलक, कलश, पाषाण के खंभे, प्राचीन कुआं चौखट, अनेक मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static