BJP सांसद का दावा- विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल समेत पांचों राज्यों में भाजपा ही बनाएगी सरकार

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 04:32 PM (IST)

फरुर्खाबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फरुर्खाबाद से सांसद एवं रेलवे संसदीय स्थायी सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश राजपूत ने दावा करते हुए कहा कि 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा ही सरकार बनाएगी। राजपूत रविवार को यहां अपने आवास पर होली के मौके पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। होली की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने दावा किया कि केरल, पाड्डुचेरी, पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडू में हो रहे विधानसभा के चुनाव में अभी एक्जिट पोल से आए रूझानों से ऐसा लगता है कि सभी राज्यों में भाजपा की सरकर बनेगी।

उन्होंने कहा कि जो विपक्षी दल लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कहते थे कि यदि हम सत्ता में आए तो किसानों के हित में कानून बनाएंगे। इन्हीं तीनों कानून को भाजपा सरकार ने संसद में पारित कर दिया। कई राज्य सरकारों एवं विपक्षी दलों ने इन कानूनों की सराहना भी की थी, लेकिन अब यही दल किसानों को गुमराह कर किसान आन्दोलन को हवा दे रहा है। लेकिन अब किसान अपने हितों को समझ गया कि तीनों कृषि कानूनों से उनके घरों में खुशहाली आएगी और देश मजबूत होगा। इसी कारण अब किसान आन्दोलन अपने अंतिम चरण में है।

डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि के सवाल पर भाजपा सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाती-बढ़ाती नहीं है बल्कि अन्तररष्ट्रीय बजार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें घटती-बढ़ती हैं। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पहले जो चुनाव में धांधलियां होती थी वह अब नहीं होंगी क्योंकि भाजपा सरकार के अधिकारी परदार्शिता के साथ पंचायत चुनावों को निष्पक्ष रूप से करायेंगे और सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Related News

static