मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ ब्लॉक प्रमुख ने की अभद्र टिप्पणी, ऑडियो वायरल...मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 01:01 PM (IST)

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के जसराना थाने की पुलिस ने योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी के मामले में एक ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया कि हाथवंत ब्लॉक के प्रमुख सुरेश यादव के खिलाफ जसराना निवासी राजेश अली ने पुलिस को एक तहरीर दी, जिसमें एक ऑडियो के हवाले से आरोप लगाया कि ब्लॉक प्रमुख यादव ने बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिये अभद्र टिप्पणी की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। उन्‍होंने बताया कि तहरीर के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम एवं सोशल मीडिया अधिनियम के तहत सुरेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के साथ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने पर बना ली थी दूरी
सुरेश यादव पूर्व में जिला पंचायत में अधिकारी रहे। आगरा जिला पंचायत में कई साल अपर मुख्य अधिकारी के पद पर रहे। 2017 में नौकरी से इस्तीफा देकर सपा की सक्रिय राजनीति शुरू की और विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी की, मगर टिकट नहीं मिली। इस बार भी टिकट न मिलने पर सर्स यादव बेहद नाराज हुए और समाजवादी पार्टी से दूरी बना लिए। पिछली बार वे ब्लॉक प्रमुख बने। वहीं इम मामले में उनका कहना है कि उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। न ही एफआईआर की जानकारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static