हाईवे किनारे मिली वर्दीधारी महिला की लाश, नेम प्लेट पर लिखा ''विमलेश''...चेहरे पर तेजाब डालकर पहचान छिपाने की कोशिश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 03:11 PM (IST)

बाराबंकी ( अर्जुन सिंह ): राजधानी लखनऊ से सटे बाराबांकी जिले में बांदा-बहराइच हाईवे किनारे मंगलवार सुबह एक महिला पुलिसकर्मी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव वर्दी में था, लेकिन अर्द्धनग्न स्थिति थी और पहचान छुपाने की कोशिशों के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक शव 2017 बैच की महिला सिपाही विमलेश पाल का है। वारदात को अंजाम देने वाले ने मृतका के चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी पहचान छिपाने की भी कोशिश की है।

घटना बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव के पास की है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव बरामद किया। वर्दी पर लगी नेम प्लेट से नाम विमलेश पता आया, लेकिन पीएनओ नंबर नहीं होने के चलते तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी थी। शव के पास पड़ी मृतका की पैंट को पुलिसकर्मियों द्वारा पहनाए जाने की जानकारी भी सामने आई है। इसके अलावा शव का चेहरा भी झुलसा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच करवाई। उन्होंने कहा कि शव की पहचान और मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
PunjabKesari
ड्यूटी पर गई महिला सिपाही लेकिन वापस नहीं आई
जानकारी के मुताबिक विमलेश पाल रविवार को रामनगर स्थित महादेव मंदिर में ड्यूटी पर गई थीं, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटीं। मंगलवार सुबह उनका शव हाईवे किनारे मिला। सिपाही विमलेश पाल मूल रूप से जनपद सुल्तानपुर की रहने वाली थीं और 11 अगस्त 2024 को उनकी तैनाती बाराबंकी के सुबेहा थाना में की गई थी। सूत्रों के अनुसार, मृतका विमलेश पाल ने वर्ष 2024 में बाराबंकी कोतवाली में तैनात सिपाही इंद्रेश मौर्य के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला चर्चा में रहा था और इसकी जांच अभी भी चल रही है।

आईजी अयोध्या मंडल प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रथम राष्ट्रीय यह हत्या सोची समझी रणनीति के तहत की गई प्रतीत हो रही है। फॉरेंसिक टीम ने सारे सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस की जांच चल रही है। जल्द ही पूरे मामले को लेकर खुलासा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static