Crime News: खेत में नाबालिग का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 04:23 PM (IST)

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार रात को 16 साल के एक लड़के का शव एक खेत से संदिग्ध हालात में बरामद किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अवागढ़ थानाक्षेत्र के जिनावली गांव में मंगलवार सुबह लड़के का शव मिला। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान पिंटू उर्फ देवराज (16) के रूप में हुई है और वह उसी गांव का रहने वाला था।

परिवार वालों के मुताबिक, पिंटू सोमवार देर रात घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा और मंगलवार सुबह उसका शव खेतों में पड़ा मिला। पुलिस ने बताया कि लड़के के गले में रस्सी बंधी हुई थी, उसके पैरों को उसकी ही पैंट से बांधा गया था और उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे हत्या का शक पैदा हो रहा है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अखिलेश दीक्षित समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और फोरेंसिक व श्वान दस्ता को सबूत जुटाने के काम में लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि खेतों से सबूत इकट्ठा किए गए और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई है। पुलिस के मुताबिक, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया, “मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static