Accident in Muzaffarnagar: पेड़ से टकराई बोलेरो महिला समेत 3 की मौत, दो बेटे घायल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 08:03 PM (IST)

मुजफ्फरनगर( अमित कुमार ): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार देर रात एक दुःखद सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
PunjabKesari
आपको बता दें कि देर रात एक तेज रफ्तार एक बोलेरो कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक महिला सहित 3 लोगों की जहा मौके पर ही मौत हो गई तो वही इस घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे का ये पूरा वाक्य घटनास्थल के पास ही एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसे बाद में समय सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया ।
PunjabKesari
दरअसल घटना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बायवाला कस्बा रोड की है। जहां एक बोलेरो कार सवार कुछ लोग हापुड़ के पिलखुवा स्थित अपनी रिश्तेदारी से अपने गांव जलालपुर हैदरनगर लौट रहे थे उसी दौरान उनकी तेज़ रफ़तार बोलेरो कार सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें मौके पर ही एक महिला पूनम, गिरीश और राजेश की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वही मनोज और अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गए यह पूरी घटना पास ही के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद बामुश्किल घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाल कर जहा उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया तो वही पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
PunjabKesari
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल बुढ़ाना थाना क्षेत्र में देर रात्रि मे करीब डेढ़ बजे एक बेलेरो तेज गति में आते हुए एक पेड़ से टकरा गई, ऐसा प्रतीत होता है या तो ड्राइवर को झपकी आ गई हो या कोई और बात हुई हो और इसमें 3 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है उनका पोस्टमार्टम और पंचायत नामा की कार्रवाई कराई जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static