बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह ने किया सुसाइड, शिवपाल ने जताया शोक

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 06:37 PM (IST)

लखनऊः पूरा देश बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर सुनकर सकते में हैं, सबके लिए इसपर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है। इस पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने शोक व्यक्त किया है।

शिवपाल ने ट्वीट कर लिखा कि युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर अत्यंत दुखद व स्तब्धकारी है। छोटे पर्दे व सिनेमा के रंगमंच पर बतौर अभिनेता #सुशांत_सिंह_राजपूत ने करोड़ों दिलों पर राज किया। ईश्वर उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। भावपूर्ण श्रद्धांजलि!

वहीं अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सुशांत के निधन पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने लिखा कि लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का यूं अचानक जाना हिंदी फ़िल्म जगत और उनके चाहने वालों के लिए अत्यंत दुखद एवं स्तब्धकारी है। उन्होंने आगे कहा कि दमदार अभिनेता की ‘धोनी’ के रूप में की गई उनकी भूमिका हमेशा अमर रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static