यात्रीगण कृपया ध्यान दें : आज से टिकट काउंटर पर स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 11:59 AM (IST)

प्रयागराज: कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में रेल बस सेवा भी पूरी तरह से बाधित थी। लेकिन मजदूरों को भेजने को लेकर कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे ने शुरू कर दिया है। स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले अब स्टेशन पर काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं। दूसरे चरण में 100 जोड़ी यात्री ट्रेनें चलाने की घोषणा के बाद रेलवे ने शुक्रवार से प्रयागराज जंक्शन समेत तमाम स्टेशनों पर टिकट काउंटर खोलने की घोषणा की है।

बता दें कि रेलवे ने कॉमन सर्विस सेंटरों से भी टिकट बेचने की घोषणा की है। इससे दूरदराज या ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग कॉमन सर्विस सेंटर से ट्रेन का आरक्षित टिकट खरीद सकते हैं। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काउंटर खोले जाएंगे। पहले दिन सुबह 10 बजे काउंटर खुलेंगे। काउंटरों की संख्या अभी तय नहीं है। सीपीआरओ के मुताबिक यात्री सीएससी और अन्य अधिकृत स्रोतों से भी टिकट खरीद सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static