Crime News: उधार बीड़ी ने ले ली जान, दूकानदार ने की बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 12:00 PM (IST)

मेरठ: जिले में बीड़ी के चक्कर में युवक को जान से हाथ धोना पड़ा है। दरअसल उधार बीड़ी लेने पहुंचे बुजुर्ग को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
जानिए क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के सैनी गांव का है। यहां के आकाश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मृतक बृजपाल गांव में मानव की परचून की दुकान पर बीड़ी का बंडल लेने गए थे। जहां बृजपाल ने मानव से बीड़ी के बंडल के पैसे बाद में लेने को कहा। उधारी की बात सुनकर दुकानदार गुस्सा हो गया। इसी बीच दुकानदार मानव की पत्नी आई और बृजपाल को धमकाते हुए जाने के लिए कहा। तभी मानव दुकान के भीतर से डंडा लेकर बाहर आया और बृजपाल पर हमला कर दिया। बृजपाल के सिर में डंडा लगा तो वह वहीं दुकान के बाहर बेहोश होकर गिर पड़ा। वहीं पास में बृजपाल के बड़े भाई के लड़के खड़े थे। उन्होंने बृजपाल को बेहोश देखा तो भागकर आए और फौरन उसे घायल हालत में अस्पताल लेकर गए। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान बृजपाल की मौत हो गई।
शव का कराया जा रहा पोस्टमार्टमः एसपी देहात
एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों का कहना है कि मृत्यु दिल का दौरा और हाईबीपी के कारण हुई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने का आवेदन किया है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।