VIDEO: किन्नर बनी दुल्हन, ऑटो में प्यार चढ़ा परवान, कर बैठे ये काम Video हो रहा Viral

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 08:12 PM (IST)

चंदौली: किसी महानुभाव ने सही कहा है कि प्यार अंधा होता है...न कुछ देखता है, न कुछ सुनता है बस अपनी ही जिद पर डटा रहता है...जी हां, हम आपको एक ऐसी प्रेम की दास्तां बताएंगे जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे मोहब्बत हो तो ऐसी... दरअसल यूपी के जनपद चंदौली में सामाजिक परंपराओं और बंधनों को दरकिनार कर एक ऑटो ड्राइवर ने एक किन्नर की मांग में सिंदूर भर समाज को शीशा दिखाने का काम किया है...बाकायदा हिंदू रीति रिवाज से ऑटो चालक ने एक मंदिर में किन्नर के साथ, सात फेरे लिए जो कि अब जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है...वहीं इस खास शादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है...

कहते हैं कि प्यार में सब कुछ जायज है किन्नर और युवक की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है...चौराहे पर प्यार हुआ, ऑटो में इजहार और फिर लंबे समय तक लिव इन में रहने के बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली...यही नहीं किन्नर छोटी सिंह ने भविष्य की प्लानिंग भी कर ली है. लेकिन बड़ा सवाल जो मुंह बाए खड़ा है कि क्या परिवार और समाज इस शादी को स्वीकार करेगा...

बताया जा रहा है कि पड़ाव की रहने वाली छोटी सिंह किन्नर की मुलाकात एक दिन पड़ाव के ही रहने वाले ऑटो चालक अभिषेक कुमार से करीब आठ महीने पहले हुई थी...पहली मुलाकात में ही अभिषेक और छोटी एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे...लेकिन एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पा रहे थे. एक तरफ अभिषेक प्रति दिन सुबह अपना ऑटो लेकर पड़ाव चौराहे पर छोटी सिंह किन्नर की एक झलक पाने की चाह में पहुंच जाता था. वहीं दूसरी तरफ छोटी सिंह किन्नर भी अभिषेक की एक नज़र देखने की चाह में प्रति दिन सुबह पड़ाव चौराहे पर पहुंच जाया करती थी...इन दोनों के प्यार का सिलसिला करीब एक महीने तक इसी तरह चला. इस बीच एक दिन छोटी सिंह किन्नर अभिषेक के ऑटो में सवार होकर मुगलसराय जा रही थी. इसी दौरान दोनों के दिल में अपने प्यार का इजहार करने की चाह जगी और बातों बातों में ही दोनों ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर दिया...जिसके बाद जब दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा तो दोनों लिव इन में रहने लगे...करीब सात महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों मंदिर में जाकर शादी कर ली और जीवन भर के लिए एक दूसरे के हमसफर बन गए...

ऑटो चालक अभिषेक कुमार का कहना है कि वो किन्नर है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता… शादी करके वे सामाजिक रूप से एक दूसरे के हो गए हैं...वहीं अभिषेक का कहना है कि हमें भरोसा है कि हम दोनों एक अच्छी जिंदगी जी सकते हैं....भविष्य में किसी बेसहारा बच्चे को गोद लेकर वे अपने परिवार को बढा लेंगे...जी हैं जब बात प्यार की होती है तो प्रेमी-प्रेमिका कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं...शायद इसीलिए कहा जाता है प्यार अंधा और समाज की परवाह से बेफिक्र होता है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static