कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बसपा पर साधा निशाना, कहा- ब्राह्मण पूरी तरह बीजेपी के साथ
punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 07:23 PM (IST)

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनावी तैयारी में लगी हुई है। बहुजन समाज पार्टी सत्ता में वापसी के लिए प्रदेश के हर जिले में प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है। जिसकी जिम्मेदारी बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को दी है। वहीं इस सम्मेलन को लेकर योगी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने बीएसपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में कोई ब्राह्मण नहीं जा रहा है। ब्राह्मण पूरी तरह से भाजपा के साथ है। बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में वहीं लोग जा रहे जो जो प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा, 2022 विधानसभा में भाजपा 350 सीटें जीत कर एक फिर सरकार बनाएगी।
बात दें कि बहुजन समाज पार्टी के प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने दावा किया कि प्रदेश के 16 प्रतिशत ब्राह्मण मत और 24 प्रतिशत दलित मत को साथ मिलाकर बसपा उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बनायेगी । मिश्र ने कहा कि बसपा ने ब्राह्मणों को जितना सम्मान दिया है, उतना सम्मान भाजपा और सपा के शासन में उन्हें नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ लड़ाने का काम करती है, जबकि बसपा सभी को साथ जोड़ कर चलने का काम करती है।