इटावा में टूटी मिली पटरी, ट्रेन आवागमन प्रभावित

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 11:23 AM (IST)

इटावाः उत्तर प्रदेश के इटावा में दिल्ली हावड़ा रेल खंड पर बलरई-भदान के बीच पटरी टूटने से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। करीब 5 इंच पटरी टूटी मिली। इस लाइन पर कई ट्रेन गुजर गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।

रेल पटरी टूटने के कारण मालगाड़ियों की रफ्तार घटाकर मात्र 20 किलोमीटर की स्पीड से गुजारने के निर्देश चालकों को दिए गए। इससे पूर्वोत्तर राज्यों से आने वाली 5 राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों पर असर पड़ा। प्रभावित हुए रेल यातायात को दुरूस्त करने का काम दोपहर बाद रेल विभाग की निर्माण इकाई के अधिकारियों का दल करेगा। सूचना के बाद रेलवे प्रशासन के कई बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static