भाभी से एकतरफा प्यार में युवक को गवांनी पड़ी जान, भाई ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 12:05 PM (IST)

कुशीनगर(अनूप कुमार): पडरौना कोतवाली के त्रिलोकपुर बुजुर्ग के हरिजनटोली में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। भाभी से एकतरफा प्यार के विवाद में मृतक अपनी भाभी से विवाद कर रहा था। भाभी और भाई ने मिलकर युवक की पीटकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी मुताबिक सदर कोतवाली के त्रिलोकपुर बुजुर्ग निवासी 23 वर्षीय बाबूलाल की उसी के भाई और उसके परिजनों द्वारा बांधकर और फिर बेरहमी से पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया। मृतक की मां ने बताया कि देर शाम उसकी बड़ी बहू बकरी चराने गई थी। जब वह लौटी तो उसने मृतक देवर बाबूलाल पर जोर जबरदस्ती का आरोप लगाया। जिसके बाद मेरे बड़े बेटे मुन्द्रिका ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ मिलकर बाबूलाल को कोठी में बांध दिया। उन्होंने उसका गला कसकर बांधा और बेरहमी से पीटने लगे, जिससे बाबूलाल की मौत हो गई।
ग्रामीणों के मुताबिक बाबूलाल तीन भाईयों में सबसे छोटा था। एक साल पहले बड़े भाई मुन्द्रिका की पत्नी से अपने दूसरे नम्बर के भाई गणेश से प्रेम-प्रसंग के शक में बाबूलाल ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक भाई गणेश शादीशुदा था जिसकी पत्नी और बच्चे अलग रहते हैं। इस बार बाबूलाल पर उसकी बड़ी भाभी ने खेत में बकरी चराने के दौरान बाबूलाल पर जोर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया। जिसके बाद घर आकर भाभी ने परिजनों को इस बारे में बताया । बाबूलाल और उसकी भाभी में कहासुनी ही हो रही थी कि तभी उसका बड़ा भाई मुन्द्रिका आ गया और बाबूलाल को अपने परिवार के लोगों संग मिलकर बेरहमी से पीटने लगा। मृतक की मां का आरोप है कि बड़े बेटे मुन्द्रिका, और उसकी पत्नी की पिटाई से बाबूलाल की मौत हो हुई है।
वहीं ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पड़रौना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतक की मां के आरोप पर आरोपी भाभी व भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पड़रौना प्रभारी राज प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक कुछ नशे में था और अपनी भाभी से झगड़ा कर रहा था। उसी दौरान भाई भी आ गया और कहासुनी हाथापाई में बदल गई और युवक की मौत हो गई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।