हैवानियत! भाई ने बहन की अस्मत लूटी, परिवार ने इज्जत बचाने के नाम पर नवजात की ली जान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 02:52 PM (IST)

कौशांबी (कुलदीप द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इंसानियत और रिश्तों दोनों को शर्मसार कर दिया है। जिस भाई को बहन की रक्षा करनी थी, वही हैवान बन बैठा। चचेरे भाई ने अपनी ही बहन की अस्मत लूटी, और जब सच्चाई सामने आई तो परिवार ने समाज की इज्जत बचाने के नाम पर नवजात की जान ले ली।

घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां 19 वर्षीय युवती को उसके ही चचेरे भाई ने हवस का शिकार बनाया। महीनों तक यह घिनौनी करतूत चलती रही, और जब युवती गर्भवती हुई तो परिवार ने इसे छिपाने की पूरी कोशिश की। मां-बाप ने पेट की सूजन को ट्यूमर बताकर डॉक्टर के पास जाने से भी मना कर दिया। 16 अक्टूबर को युवती के घर में अचानक प्रसव हो गया और एक नवजात ने जन्म लिया। जैसे ही यह खबर फैली, परिवार में अफरा-तफरी मच गई। समाज की इज्जत बचाने के नाम पर मां और मामा ने नवजात की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया।

जब युवती के भाई को हकीकत का पता चला तो उसने सरायअकिल थाने में चचेरे भाई के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। कुछ ही देर में तालाब से नवजात का शव बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि नवजात की गला दबाकर हत्या की गई थी। फिलहाल सभी आरोपी  चचेरा भाई, मां और मामा  फरार हैं। पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static