ससुराल वालों की दरिंदगी, 5 दिन तक बंद कमरे में रखा भूखा-प्यासा; पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया मुक्त
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 10:54 AM (IST)

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम अख्तियारपुर में एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने पिछले 5 दिनों तक बंद कमरे में कैद कर रखा था। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उसे भूखा-प्यासा रखा गया और लगातार प्रताड़ित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर में लगे ताले तोड़कर विवाहिता को मुक्त कराया।
पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
विवाहिता सपना ने अपने पति कपिल, सास, ससुर, ननद और देवर पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्हें कई बार मार-पीट का सामना करना पड़ा। सपना ने बताया कि उसका पति ड्रग्स का आदी है और अक्सर नशे में उसे पीटता है। पांच दिन पहले ही ससुराल वालों ने उसे कमरे में बंद कर दिया था, जहां उसे खाने-पीने तक नहीं दिया गया। सपना ने यह भी कहा कि उसके ससुर महाराज सिंह पुलिस विभाग में हैं, इसलिए परिवार वाले दबंगई करते हैं और उसकी लगातार प्रताड़ना करते हैं।
पुलिस ने महिला को सुरक्षित कराया मुक्त
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए सपना को बंद कमरे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। ककोड़ थाना पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और पीड़िता के बयान के आधार पर जल्द ही FIR दर्ज की जाएगी।
मामला गंभीर, जांच जारी
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि पीड़िता को सुरक्षा मिले और उसे न्याय मिले। इस तरह की घटनाओं से परिवारों में हिंसा और दबंगई की जड़ें साफ होती हैं, जिन पर रोक लगाने की जरूरत है।