बलिया: योगीराज में अपराधी बेलगाम, 19 वर्षीय दलित युवती की गला काट कर निर्मम हत्या

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 08:03 PM (IST)

बलिया: जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास में शुक्रवार को दिनदहाड़े 19 वर्षीय एक दलित युवती की गला काट कर हत्‍या किये जाने का मामला सामने आया है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि बांसडीह कस्बे के कांशीराम आवास में अपने माता-पिता के साथ रह रही युवती की आज दोपहर उसके आवास में गला काट कर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि घटना के समय युवती घर में अकेली थी और दोपहर में जब उसकी मां घर लौटी तो बेटी की रक्तरंजित लाश देखकर पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर शव को पोस्टर्माम के लिए भेज दिया है। मामले में मां की तहरीपर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static