कांग्रेस के बाद अब BSP को झटका, विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए ये विधायक

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 01:50 PM (IST)

लखनऊः महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर शुरु हुआ उत्तर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र चर्चा में बना हुआ है। विपक्ष के बहिष्कार के बाद भी उनके विधायक सत्र में शामिल होकर पार्टी के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। कांग्रेस के बाद अब बसपा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, श्रावस्ती से बसपा विधायक असलम राइनी भी सत्र की कार्यवाही में शामिल हुए हैं।

इस दौरान बसपा की आलोचना करते हुए असलम राइनी ने कहा कि मुझ जैसे विधायकों की पार्टी में कोई वैल्यू नहीं है। पार्टी में जोनल इंचार्ज की सुनी जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि बसपा अपने उद्देश्यों से भटक गई है। उल्लेखनीय है कि, इससे पहले कल रात को सदन में पहुंचकर कांग्रेसी विधायिका अदिति सिंह ने पार्टी नेताओं समेत सत्तापक्ष को भी चौंका दिया।

सदन में अदिति ने कहा कि वो जानती हैं कि क्या कर रही हैं। वो एक पढ़ी लिखी महिला है और सब कुछ समझ कर ही कर रही हैं। अदिति ने जिला पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में बदलाव, हर गांव में आवास, हर घर में शौचालय और किसानों के हित में किए जा रहे काम के लिए योगी सरकार की तारीफ की और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static