Lok Sabha Election 2024: बसपा ने सातवीं सूची की जारी, 3 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 09:14 PM (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने सातवीं सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में 3 उम्मीदवारों के नाम घोषित किया है। बीएसपी ने तीन सीट सलेमपुर, भदोही, हमीरपुर लोकसभा उम्मीदवार घोषित किये इसके अलावा उपचुनाव भी लड़ेगी। बीएसपी ददरौल से सर्वेश मिश्र को टिकट दिया है। 

PunjabKesari
 

गौरतलब है कि बीते दिनों बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर की थी। बसपा ने छठी लिस्ट में 11 सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट के अनुसार बसपा सुप्रीमो मायावती ने वाराणसी, संतकबीरनगर, फतेहपुर और फिरोजाबाद सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं। नयी लिस्ट के अनुसार पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से बसपा ने अतहर जमाल लारी की जगह अब सैय्यद नेयाज को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीएसपी ने सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव, हरदोई से भीम राव आंबेडकर, संतकबीरनगर से मोहम्मद आलम, फतेहपुर से मनीष सिंह सचान, फिरोजाबाद से चौधरी बशीर, मिश्रिख से बीआर अहिरवार, वाराणसी से सैय्यद नेयाज और मछलीशहर से कृपाशंकर सरोज को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है.

छठवीं सूची में अपने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी जो इस प्रकार है-

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static