बसपा सुप्रीमो मायावती ने संत रविदास को किया शत शत नमन, जयंती पर दी बधाई
punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 12:29 PM (IST)
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज संत रविदास की जयंती पर उन्हें याद किया और बसपा के चार बार के कार्यकाल में संत के जिये किये काम का भी जिक्र किया। मायावती ने रविदास जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुये दो ट्वीट किए। उन्होंनें पहले ट्वीट में कहा :मन चंगा तो कठौती में गंगा: का मानवतावादी अमर संदेश देने वाले महान संतगुरू रविदास की जयंती पर उन्हें शत शत नमन व देश में रहने वाले उनके करोड़ों अनुयाईयों को बधाई और शुभकामना। संतगुरू ने अपना सारा जीवन आदमी को इंसान बनाने में गुजार दिया।
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि बीएसपी की यूपी में चार बार की सरकार के कार्यकाल में संत गुरू के सपनों को पूरा करने के लिये जो काम हुये वो किसी से छुपा नहीं है। केंद्र और राज्य सरकारें उनके बताये रास्ते पर चल कर यदि समाज का भला कर सकें तो उचित होगा।

