Budaun Crime: मामूली कहासुनी में पोते ने कर दी दादी की हत्या, मौके से हुआ फरार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 10:00 PM (IST)

बदायूं: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Budaun) जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक (Youth) ने मामूली कहासुनी में अपनी दादी (grandmother) की कथित तौर पर हत्या (Murder) कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- लड़की के बॉयफ्रेंड को तड़पा-तड़पा कर मारा...तालाब में दिया धक्का, नहीं डूबा तो ऊपर लाद दीं ईंटे
VIDEO: चैत्र नवरात्रि पर्व का आगाज, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, मंदिरों में उमड़ी भीड़
पुलिस के मुताबिक मामला जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के बसौमा गांव का है जहां एक युवक ने अपनी दादी की हत्या कर दी। मृत महिला के पुत्र नरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी मां रईसा देवी (70) की किसी बात से नाराज होकर उनके पौत्र अवनीश ने पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। कुमार ने बताया कि हत्या के बाद अवनीश फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।