बुलंदशहर: 20-20 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 01:54 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की ककोड़ थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 20-20 हजार रुपए के इनामी दो अभियुक्तों को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने आज यहां कहा कि ककोड़ पुलिस ने बीती रात में मीली सूचना के आधार पर चांगली मोड़ पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो इनामी बदमाश जुगनू और करण मलिक को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो 315 बोर के देसी तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं । दोनों शातिर किस्म के बदमाश है और उनके विरुद्ध कई थानों में आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है ।
सिकंदराबाद पुलिस ने कुछ महीने पूर्व भी दोनों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की थी दोनों तभी से फरार चल रहे थे । दोनों की गिरफ्तारी पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को 246वें स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

अमेरिका में मनाया जा रहा 246वां स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रपति बाइडेन का राष्ट्र के नाम संदेश

दिल्ली की पानी की मांग को पूरा करने पर उपराज्यपाल ने जनता से राय मांगी

पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती हुए लालू प्रसाद यादव, सीढ़ियों से गिरने के कारण कंधे में लगी थी चोट