बुलंदशहर: जहरीली शराब से मौत मामले में हुई बड़ी कार्रवाई,आबकारी निरीक्षक सहित 3 सिपाही निलंबित

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 07:55 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सिकंदराबाद के आबकारी निरीक्षक सहित 3 सिपाही को निलंबित कर दिया है। ACS आबकारी संजय भूसरेड्डी ने इस मामले में की पुष्टि की है।  मेरठ के जॉइंट कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर आबकारी के साथ DEO  को भी हटा दिया है। सरकार ने मेरठ के जॉइंट कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर आबकारी और DEO के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए है।
PunjabKesari
बता दें कि बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद क्षेत्र में जहरीली शराब पीने पांच लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 16 अन्य को गंभीर  हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में लापरवाही बरतने के आरोप में सिकंदराबाद के प्रभारी निरीक्षक, एक दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। वहीं सीएम ने आरोपयिों पर रासुका लगाने के भी निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static