बुलंदशहर: वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार,13 बाइक बरामद
punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 06:27 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर जिला पुलिस ने अंतरराज्ययी वाहन चोर गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सिकंदराबाद पुलिस पे रविवार रात चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया। पकड़े गये आरोपियों में हापुड़ निवासी निशांत और आकाश शामिल है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा जहांगीराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों चांदोख गांव निवासी पुष्पेंदर और लोकेश को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 13 बाइक बरामद की । उन्हेंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुख्यात वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जिनका मुख्य धंधा मोटरसाइकिल चुरा कर उनके चेचिस नंबर वह नंबर प्लेट बदलकर बिक्री करने का है। पुलिस बरामद मोटरसाइकिल किन किन क्षेत्रों से चोरी की गई और इन चोरों ने किस किस को बेची हैं पुलिस उसका पता लगा रही है । गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।