बुलंदशहरः भारत-इंग्लैंड मैच पर सट्टा लगा रहे 3 गिरफ्तार, 28 हजार समेत 8 मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 12:19 PM (IST)

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस के हाथ उस समय सफलता लगी जब क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि ये सटोरिए बुकी हैं। इनका क्रिकेट मैच पर सट्टे का कारोबार फोन के ज़रिए चलता है। पकड़े गए 3 आरोपियों में से एक आरोपी भाजपा से सभासद का बेटा बताया जा रहा है। 
PunjabKesari
दरअसल बुलंदशहर की नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ सटोरिए इंडिया और इंग्लैंड के बीच हो रहे मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। सूचना पर बुलंदशहर सीओ सिटी और नगर कोतवाली प्रभारी सहित भारी पुलिसबल ने मुखबिर द्वारा बताई गई जगह की घेराबंदी की।

वहीं जब पुलिस कमरे में दाखिल हुई तो वहां 3 सटोरिए मिले जो फ़ोन और पर्चीयों के ज़रिए कमरे से ही सट्टेबाजी का खेल कर रहे थे। पकड़े गए सटोरियों के दिल्ली के किसी बड़े बुकी से तार जुड़े बताए जा रहे हैं जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
PunjabKesari
पुलिस ने मौके से 28 हज़ार रुपए, 8 मोबाइल फ़ोन, कुछ पर्चियां, एक एलईडी भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static