बुलंदशहर हिंसा मामला: 90 दिन बाद 38 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 02:51 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर हिंसा और इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के मामले में एसआईटी ने 90 दिन के बाद 38 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसमें 5 को इंस्पेक्टर की हत्या का आरोपी माना गया है, जबकि 33 अन्य को हत्या की कोशिश करने का आरोपी बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि बुलंदशहर में स्याना के चिंगरावठी चौकी क्षेत्र में 3 दिसम्बर 2018 को गोकशी के बाद बवाल हुआ था। जिसमें तत्कालीन कोतवाल सुबोध कुमार सिंह और सुमित नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस हिंसा और इसंपेक्टर सुबोध की हत्या के 2 महीने बाद एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल की। मामले में स्थानीय बजरंग दल नेता योगेश राज को बरी कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static