कौशांबी में अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, जिला प्रशासन ने 23 लोगों का हटाया कब्जा

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 06:18 PM (IST)

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों के खिलाफ आज बड़ा अभियान चलया है। जिसके तहत जिला प्रशासन ने संदीपन घाट थाना क्षेत्र में पांडा चौराहे पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से काबिज 23 लोगों का कब्जा बुलडोजर लगाकर हटा दिया।

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर पांडा चौराहे पर तीन लोगों की गोली मार के हत्या कर दी गई थी। घटनास्थल के आसपास लोग ग्राम समाज की जमीन पर मनमानी कब्जा कर रहे थे । इस मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए चायल तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों एवं पुलिस की टीम गठित की। 

ये भी पढ़ें....
मायावती बोलीं- बिधूड़ी के खिलाफ अभी तक भाजपा की ओर से कार्रवाई नहीं किया जाना दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण
Radhashtami 2023: 23 सितंबर को मनाई जाएगी राधाष्टमी, बरसाना में किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


राजस्व कर्मियों द्वारा 23 अवैध कब्जों के मामले चिन्हित किए गए। जिन्हें आज बुलडोजर चला कर हटा दिए गया। इस बीच चर्चाओं का दौर गर्म है कि मोहिद्दीनपुर गौस गांव में तिहरे हत्याकांड के बाद प्रशासन की नींद टूटी है। इस गैरकानूनी काम के खिलाफ उसने मोर्चा खोला


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static