BJP जिला उपाध्यक्ष के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, आवासीय सोसायटी में किया था अवैध निर्माण

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 04:28 PM (IST)

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला इकाई के उपाध्यक्ष अखंड सिंह द्वारा एक आवासीय सोसायटी में किए गए अवैध निर्माण को जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को यहां बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया। वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी परमानंद यादव ने बताया कि सिकरौल के वरुणा इन्क्लेव सोसायटी में सत्य प्रकाश सिंह उर्फ अखंड सिंह ने अवैध निर्माण करवाया था, जिसे प्राधिकरण की उपाध्यक्ष के निर्देश पर आज ध्वस्त किया गया।

उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूदगी रहे। विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि वरुणा इन्क्लेव सोसायटी के किनारे पर अवैध रूप से कब्जा करके एक कमरा बनवाया गया था, जिसकी शिकायत जून के पहले सप्ताह में प्राधिकरण के पास आई थी। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर इसे अवैध निर्माण के रूप में चिन्हित किया था, जिसके बाद कार्रवाई का आदेश दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static