यूपी में दबंगों ने मचाया आतंक, एसपी कार्यालय के सामने दुकानदार को लाठी डंडों से पीटा, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 12:57 PM (IST)

शाहजहांपुर ( नंद लाल ): उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस से बेखौफ दबंगों के हौसले बुलंद हो गए है। यहां पर बदमाशों को पुलिस और कानून का डर बिल्कुल भी नहीं है। इसी के चलते एक ताजा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने का है। यहां दबंगो ने हाथों में असलहा और लाठियों से एक दुकानदार और उसके भाइयों पर हमला कर दिया। दबंगों ने दुकानदार को लाठी डंडों से जमकर पीटा। यही नहीं बेखौफ गुंडे एसपी ऑफिस के बाहर 20 मिनट तक बीच रोड पर तांडव करते रहे, लेकिन उनके डर से किसी ने भी दबंगों को कुछ नहीं बोला। वहीं, पुलिस को जब घटना की जानकारी हुई तो पुलिस वहां पहुंची, लेकिन तब भी दबंगो का कहर जारी रहा।
बता दें कि एसपी ऑफिस के गेट के सामने लगभग दो दर्जन दबंगों ने हाथों में असलहा और लाठियों से एक दुकानदार और उसके भाइयों पर हमला कर दिया। दबंगों ने दुकानदार की लाठी डंडों से जमकर पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सड़क के दोनों साइडों पर पब्लिक थी और बीच रोड पर दबंगों का तांडव जारी रहा, जिससे भीड़ सुदामा इंटर कॉलेज के ठीक सामने मैदान तक जा पहुँची। इसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
इसी चीख पुकार के बीच सीओ सिटी अखंड प्रताप सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे। जहां घायल युवकों के परिजनों ने पुलिस पर भी सुनवाई न करने का आरोप लगाया है। वहीं, विवाद की वजह पुराने मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने को लेकर बताई जा रही हैं। फिलहाल, सदर पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और दोनों पक्षों के खिलाफ दो दर्जन नामजद व सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

Recommended News

पितृ पक्ष में इस दिन मनाई जाएगी इंदिरा एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

यूपी के देवरिया में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, 6 लोगों को उतारा मौत के घाट

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या