नकल अध्यादेश लागू कर कल्याण ने दी थी खास पहचान, तब कई स्कूलों के एक भी छात्र नहीं हुआ था पास
punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 02:08 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्थाओं में से एक यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में नकल अध्याधेश लाकर यूपी बोर्ड को खास पहचान दी थी। सिंह ने नकल अध्याधेश को लागू करके यूपी बोर्ड की खास पहचान दिलाया था। अध्यादेश लागू होने के बाद छात्र-छात्राएं बहुत ही परिश्रम से पढ़ते थे। सन् 1992 मे हाईस्कूल और इटंर मीडिएट की परीक्षा मे सफल हुए परीक्षार्थियों की एक अलग पहचान होती थी। बहुत स्कूल ऐसे भी रहे थे जहां पर एक भी विद्यार्थी पास नहीं हुआ था।
कल्याण सिंह के निधन से पूरा उत्तर प्रदेश शोक मे डूब गया है, लेकिन उनके समय मे जो परीक्षार्थियों पास हुए। आज भी कहते है कि हम कल्याण सिंह के जमाने मे परीक्षा मे उत्तीर्ण हुए है। उनके समय में सफल परीक्षार्थी आज कहीं न कहीं अच्चे प्राईवेट नौकरी या सरकारी नौकरी कर रहा है।