CAA Protest उग्र: लखनऊ के कई इलाकों में हिंसा: प्रदर्शनकारियों ने 2 पुलिस चौकी काे फूंका

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 04:14 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने खदरा और सतखंडा पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया है। पुलिस ने खदेडऩे की कोशिश की तो उनपर पत्थरों से हमला कर दिया गया। जिससे पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी। जिसमें कई प्रदर्शनकारियों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है। 
PunjabKesari

सभी मेट्रो स्टेशन बंद
सुरक्षा के मद्देनजर लखनऊ से सभी मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। मेट्रो बंद होने की वजह से कई यात्री स्टेशन पर फंसे हुए हैैं। 

पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। 
PunjabKesari

लखनऊ पुलिस हुई फेल
सुरक्षा चाक चौबंद का दावा करने वाली लखनऊ पुलिस पूरी तरह से फेल साबित हुई है। पुलिस की किलाबंदी पुराने लखनऊ से परिवर्तन चौक के बीच 10 से अधिक बैरिकेटिंग होने के बाद भी हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी परिवर्तन चौक पहुंच गए और जमकर प्रदर्शन किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static