CAA Violence: लखनऊ में ताबड़ताेड़ कार्रवाई शुरू, 82 लोगों को भेजा गया नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 04:05 PM (IST)

लखनऊ: बीते दिनों उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध को लेकर हिंसक प्रदर्शन किए गए थे। वहीं प्रदेश भर में 18 लोगों की जान गई और हजारों लोग तथा सैकड़ों पुलिस वाले घयल हुए थे। इस दौरान हिंसा कर रहे लोगों ने सार्वजनिक संपत्तियों में तोड़फोड़ और आगजनी की। जिसको लेकर लखनऊ पुलिस प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि लखनऊ प्रशासन ने हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। अभी तक लखनऊ में 82 लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है। इन सभी को अदालत में हाजिर होकर यह बताना होगा कि आखिर हिंसा में चिन्हित होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए?

इसमें सम्पत्ति की कुर्की भी हो सकती है
जानकारी मुताबिक अपर जिला मैजिस्ट्रेट ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि, हाईकोर्ट द्वारा रिट याचिका संख्या- 40831/09 मो. सुजाउद्दीन बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य में पारित आदेश के अनुपालन में क्षतिपूर्ति की वसूली की व्यवस्था दी गई है। जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है, उन्हें एक सप्ताह के भीतर न्यायालय में हाजिर होना होगा। उन्हें बताना होगा कि, क्यों न हिंसा के दौरान सार्वजनिक व निजी संपत्ति क्षति का दोषी मानते हुए क्षतिपूर्ति की जाए। वहीं इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक माह का समय निर्धारित किया गया है। जिसके बाद प्रशासन नियमानुसार वसूली करेगा। जिसमें सम्पत्ति की कुर्की भी हो सकती है।
PunjabKesari
सीएम योगी ने दिया निर्देश-
वहीं प्रदेश भर में हुई हिंसा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस व जिला प्रशासन को हिंसा फैलाने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था। उन्होंने शांति की अपील करते हुए कहा था कि, जो लोग सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उनकी संपत्ति जब्त कर क्षतिपूर्ति करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static