IIT BHU के हॉस्टल में गोपनीयता पर हमला! वॉशरूम में कैमरा और नहाते हुए मिले दर्जनों Video, साथी छात्र रंगे हाथों पकड़ा गया, मोबाइल जब्त
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 12:10 PM (IST)

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी बीएचयू से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र द्वारा अन्य छात्रों के प्राइवेट वीडियो बनाए जाने का मामला उजागर हुआ है।
आरोपी छात्र को रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके मोबाइल की जांच करने पर उसमें दर्जनों आपत्तिजनक वीडियो मिले। इन वीडियो को कथित तौर पर छात्र की जानकारी के बिना शूट किया गया था। घटना के बाद छात्रों ने तुरंत आईआईटी बीएचयू प्रशासन को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पूरा मामला पुलिस तक पहुंचा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल आरोपी छात्र से पूछताछ की जा रही है और वीडियो की फॉरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है। आईआईटी बीएचयू प्रशासन ने छात्रों को भरोसा दिलाया है कि इस गंभीर मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।