UP Election 2022: आज थम जाएगा छठे चरण का चुनाव प्रचार, योगी समेत इन बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 11:37 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम 5 पांच बजे थम जाएगा। इस चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा। जिन जिलों में चुनाव होने हैं। उनमें बलिया, गोरखपुर, बलरामपुर, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, बस्ती और अंबेडकरनगर शामिल हैं। इन जिलों के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 

तीसरे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य सरकार में मंत्री सतीश द्विवेदी, सूर्य प्रताप शाही, उपेंद्र तिवारी, श्रीराम चौहान व राम स्वरूप शुक्ला मुख्य प्रत्याशी हैं। इसके आलावा नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, बसपा छोड़ सपा में आए लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, राज किशोर सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्य, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई अन्य दिग्गज शामिल हैं।  जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static