सिर पर टोपी, गले में माला... मुस्लिम वेशभूषा में भीख मांगते पकड़ा गया हिंदू शख्स, अभिनेता काशिफ अली ने की पहचान; वीडियो वायरल
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 04:15 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): मौजूदा वक़्त में दूसरे धर्म के लोगों को पकड़कर अपने इलाके में दाखिल न होने देने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जहां पकड़े गए व्यक्ति से उसका धर्म पूछा जाता है और अगर वो दूसरे धर्म का निकलता है तो उससे इलाके में आने की वजह भी पूछी जाती है। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक हिंदू धर्म के व्यक्ति को मुस्लिम वेशभूषा में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भीख मांगते हुए पकड़ा गया। यह घटना ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। आरोपी युवक से न सिर्फ मौके पर उसका धर्म पूछा गया, बल्कि उसकी टोपी और तस्बीह उतरवाकर उसे इलाके से चले जाने को कहा गया।
वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक, जिसकी पहचान अभिनेता काशिफ अली के रूप में हुई है एक भिखारी को रोके हुए है। पूछताछ के दौरान भीख मांग रहे व्यक्ति ने खुद को हिंदू बताया, जबकि उसने मुस्लिम टोपी और तस्बीह पहन रखी थी।
पहनावे पर उठे सवाल
काशिफ अली ने मौके पर ही व्यक्ति से टोपी और तस्बीह उतरवाई और उसे स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर उसे भीख मांगनी है, तो अपने धर्म की पहचान के साथ मांगे, न कि किसी और धर्म का भेष धारण कर। वीडियो में युवक यह भी कहता दिखाई दे रहा है कि यह आस्था के साथ खिलवाड़ है और इससे समुदायों में गलतफहमी पैदा हो सकती है।
कौन हैं काशिफ अली?
जिस युवक ने आरोपी को पकड़ा, वह कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि देसी फिल्मों और सीरियलों में काम कर चुका अभिनेता काशिफ अली है। काशिफ अली ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाते हुए इसे धार्मिक पहचान के दुरुपयोग का मामला बताया है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार
फिलहाल इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे धार्मिक पहचान के साथ धोखा बता रहे हैं, तो कुछ लोग घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं।