बाहर कंप्यूटर सेंटर का बोर्ड, अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट – मेरठ पुलिस ने पकड़ी 9 लड़कियां, संचालक समेत कई गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 07:27 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहे एक अवैध स्पा सेंटर का खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि वहां जिस्मफरोशी (सेक्स रैकेट) का धंधा चल रहा था। छापेमारी के दौरान 9 लड़कियों, 3 ग्राहकों और 1 स्पा संचालक को मौके से पकड़ा गया है।
कहां का है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स का है। जहां एक बोर्ड लगा था जिस पर लिखा था — 'कंप्यूटर चलाना सीखें, जॉब वर्क सीखें', बाहर से देखने में यह एक सामान्य कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर जैसा लग रहा था, लेकिन अंदर की हकीकत कुछ और ही निकली।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस को इस स्थान पर काफी समय से अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों की पुष्टि होने के बाद सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने भारी पुलिस बल के साथ नौचंदी, मेडिकल और सिविल लाइन थानों की टीमों को लेकर छापेमारी की। जब पुलिस अंदर पहुंची तो देखा कि वहां स्पा सेंटर के नाम पर अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं। मौके से 9 युवतियां, 1 रिसेप्शनिस्ट, 3 ग्राहक, 1 स्पा सेंटर संचालक को हिरासत में लिया गया।
काफी समय से चल रहा था गोरखधंधा
सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि यह जगह लंबे समय से अवैध रूप से इस्तेमाल हो रही थी। कंप्यूटर सेंटर की आड़ में यहां गुप्त रूप से स्पा सेंटर चलाया जा रहा था, जिसमें जिस्मफरोशी का काम हो रहा था।
पूरे मामले की जांच लगातार जारी
पुलिस ने सभी पकड़े गए लोगों को थाने भेज दिया है। अब इस पूरे मामले की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद यह पता लगाया जाएगा कि इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।