उधार शराब न मिलने पर भड़का होमगार्ड, ठेके में लगा दी आग; वीडियो वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 03:31 PM (IST)

मेरठ: मेरठ जिले में शराब न मिलने पर अंग्रेजी शराब के ठेके में कथित रूप से आग लगाने को लेकर एक होमगार्ड को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार देर रात दौराला थाना क्षेत्र में हुई। आरोपी होमगार्ड की पहचान कपिल के रूप में हुई है, जो पुलिस के ‘डायल-112' पर तैनात था।
बोतल से पेट्रोल निकालकर दुकान पर छिड़का
आरोप है कि उसने शराब उधार न मिलने पर गुस्से में ठेके में आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी खाकी रंग की पैंट और काली बनियान पहने, सिर पर गमछा बांधे ठेके पर पहुंचता दिखाई दे रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वह बोतल से पेट्रोल निकालकर दुकान के बाहर छिड़कता है और माचिस जलाकर आग लगा देता है। इसके बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से भाग जाता है। उसी दौरान वहां मौजूद एक साइकिल सवार भी बाद में चला गया।
आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म
सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने पहले विक्रेता से शराब मांगी थी और मना किए जाने पर उसने यह कदम उठाया। ठेके के ‘सेल्समैन (विक्रयकर्मी)' की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पूछताछ में कपिल ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।