Maharajganj Accident: अनियंत्रित ऑटो रिक्शा चार पहिया वाहन से टकराया, चालक समेत 6 घायल, गंभीर हालत में 3 जिला अस्पताल रेफर

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 01:35 AM (IST)

Maharajganj News: (मार्तण्ड गुप्ता): महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र से है जहां निचलौल ठूठीबारी मार्ग पर एक अनियंत्रित ऑटो रिक्शा चार पहिया वाहन से टकरा गया जिसमें ऑटो रिक्शा चालक व सवार 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से निचलौल सीएचसी पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक पुरुष दो महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
PunjabKesari
मिली जानकारी के अनुसार निचलौल मेन तिराहे से एक ऑटो में सवार होकर छह लोग ठूठीबारी की तरफ जा रहे थे। अभी वह लोग निचलौल सिरौली पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर एक चार पहिया वाहन में टकरा गया जिससे छह लोग घायल हो गए। अमित पुत्र राजवंत उम्र 22 वर्ष निवासी बरोहिया, निचलौल गुड़िया पत्नी उपेंद्र उम्र 28 वर्ष निवासी रामनगर, ठूठीबारी कोतवाली, शिल्पापत्नी पत्नी श्री राम उम्र 30 वर्ष निवासी पुरैनिया, नौतनवा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए गए हैं। जबकि नाथू जायसवाल पुत्र बेनी उम्र 58 वर्ष जायसवाल, अमहवा, निचलौल, दीप्ति पत्नी श्री राम, निवासी पुरैनिया, नौतनवा सुनील चौधरी उम्र 30 वर्षों ठूठीबारी का इलाज सीएचसी निचलौल में चल रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static