पुलिसकर्मी से अभद्रता! साइड न देने पर कार सवार महिला ने फाड़ी वर्दी, एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 11:24 AM (IST)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक महिला द्वारा साइड न देने पर पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की गई। महिला ने एक शख्स के साथ मिलकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी। वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कार सवार महिला सहित 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घटना हापुड़ नगर कोतवाली के गढ़ रोड की है। जहां साइड न देने पर एक महिला और पुरुष ने मिलकर एक सिपाही की से मारपीट की। इतना ही नहीं महिला ने सिपाही की वर्दी से नेम प्लेट तक उखाड़ दी। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में महिला सिपाही से बदसलूकी करते हुए साफ दिखाई दे रही है। पुलिस कर्मी का नाम मोहन सिंह बताया जा रहा है। वहीं, SP अभिषेक वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें....
- Madurai Train Fire: हरदोई के कारोबारी की मौत, यात्रा पर गए थे दो दंपती, एक बुजुर्ग और 4 बच्चे
- CM योगी का बड़ा फैसला: स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी यूपी सरकार, 80 हजार तक की मिलेगी मदद
एसपी के आदेश पर कार सवार महिला सहित 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गाड़ी नम्बर से पहचान कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय पुलिसकर्मी पुलिस चौकी से वायरलेस सेट लेने थाने जा रहा था।