कारपेंटर ने अपने शौक और हुनर को सड़क पर उतारा, सिर्फ 3 लाख खर्च कर नैनो कार को बनाया ''हेलीकॉप्टर''
punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 09:50 AM (IST)

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कारपेंटर ने एक नैनो कार को एक हेलीकॉप्टर में बदल दिया जो सड़क पर चल सकता है और यात्रियों को हवाई यात्रा का अनुभव देता है। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए खुद को सलमान बताने वाले कारपेंटर ने कहा कि हमने एक हेलीकॉप्टर बनाया है जो सड़क पर चलता है। इसमें मुझे लगभग 4 महीने लगे इसे बनाने में और इसकी लागत लगभग 3 लाख रुपए है। अब इसकी बहुत मांग है। उन्होंने कहा कि इस हेलीकॉप्टर का अनुभव करने के लिए लोग भारी संख्या में इकट्ठा होते हैं।
I made it only to make my village and district popular. All we want from the government and big companies is to help us and let our dreams fly. My dream is to make a helicopter in future which can run on water, land and air: Carpenter Salman, Azamgarh pic.twitter.com/DH9VTBcaKB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 21, 2022
गांव और जिले का नाम रौशन करने के लिए बनाया हेलीकॉप्टर
जानकारी मुताबिक सलमान ने कहा कि सड़कों पर दौड़ते इस हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं। जो लोग हेलीकॉप्टर में उड़ नहीं सकते, वे इसके माध्यम से अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। कारपेंटर ने कहा कि मैंने इसे अपने गांव और जिला का नाम रौशन करने के लिए ही बनाया है। हम सरकार और बड़ी कंपनियों से यही चाहते हैं कि वो हमारी मदद करें और हमारे सपने को उड़ाने दें। मेरा सपना है कि भविष्य में मैं एक ऐसा हेलीकॉप्टर बनाऊं जो कि जल, थल और वायु में चले।
Uttar Pradesh | A Carpenter from Azamgarh converts his Nano car into a replica of a helicopter
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 21, 2022
I have made a helicopter that runs on the roads. It took about 4 months to complete the work and it cost around Rs 3 lakhs. There is a lot of demand for it: Carpenter Salman (20.12) pic.twitter.com/redDcLonfP
पानी और हवा से चलने वाले हेलीकॉप्टर भी बना सकते हैं: सलमान
आपको बता दें कि सलमान ने यह भी कहा कि वह इस विचार को आगे बढ़ा सकते हैं और इससे भी अधिक अनोखे आविष्कार कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार और कंपनियां हमारी मदद करें तो हम पानी और हवा से चलने वाले हेलीकॉप्टर भी बना सकते हैं। हम इसी तरह के आविष्कारों के लिए इस विचार को आगे बढ़ा सकते हैं।