मेट्रो पिलर में अवैध रूप से पोस्टर चिपकाने वाले 22 संस्थानों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 05:58 PM (IST)

 

नोएडाः एनएमआरसी द्वारा बनाई गई एक्वा मेट्रो लाइन के पिलर पर अवैध रूप से पोस्टर चिपकाने वाले 22 संस्थानों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस उपाधीक्षक नगर श्वेताभ पांडे ने बताया कि सेक्टर 51 से सेक्टर 76 के बीच एनएमआरसी के मेट्रो पिलर पर विभिन्न संस्थानों ने अपने पोस्टर चिपका रखे हैं जिससे नोएडा प्राधिकरण को कॉर्मिशयल हानि हो रही है और पिलर्स बदसूरत दिख रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच बहुप्रतीक्षित एक्वा मेट्रो लाइन का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सेक्टर 137 स्थित मेट्रो स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर एक्वा मेट्रो का उद्घाटन किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static