‘रोड़ नहीं तो वोट नहीं’ के पोस्टर लगाकर ग्रामीणों ने किया चुनाव का वहिष्कार, कहा- युवाओं की शादी तक नहीं हो रही

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2024 - 09:45 PM (IST)

अलीगढ़: लोकसभा चुनाव-2024 के तीसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 10 संसदीय सीटों पर चल रहा प्रचार अभियान रविवार को समाप्त हो गया।  अब वोटिंग 7 मई को  होगी। वोटिंग से पहले अलीगढ़ लोकसभा सीट एक एसी खबर सामने आई है जिससे के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। अलीगढ़ थाना क्षेत्र के अकराबाद ब्लाक में आने वाले कई गांव में लोगों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के पोस्टर लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने चुनाव बहिष्कार करने की बात कही।

PunjabKesari

सड़क की समस्या के चलते गांव के युवाओं की शादी नहीं हो पा रही
विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से यहां की सड़क खराब पड़ी हुई है। सड़क की समस्या के चलते गांव के युवाओं की शादी नहीं हो पा रही है। बरसात के मौसम में सड़क तालाब बन जाती है, जिसके चलते अक्सर कोई न कोई हादसा हो जाता है। कई बार अधिकारियों से सड़क निर्माण कराने की मांग की गई लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया। अब ग्रामीणों ने तीसरे चरण के मतदान से दो दिन पूर्व ही कई गांवों में ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया और चुनाव बहिष्कार की बात कही। यह भी बता दें कि अलीगढ़ का कुछ इलाका हाथरस लोकसभा क्षेत्र में आता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static