सपा सांसद पर बोर्ड परीक्षा में नकल कराने का मुकदमा दर्ज; SDM के साथ की बदसलूकी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 09:59 AM (IST)

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर सपा सांसद देवेश शाक्य सहित तीन के खिलाफ नकल कराने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, सपा सांसद देवेश शाक्य के बिधूना के भिटौरा स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में सोमवार को इंटरमीडिएट जीव विज्ञान की परीक्षा में नकल कराई जा रही थी। इस दौरान एसडीएम गरिमा सोनकिया ने एक छात्रा को नकल करते पकड़ा। उत्तर पुस्तिका जब्त कराई तो छात्रा ने उनका हाथ पकड़ लिया। धक्का-मुक्की में उनका मोबाइल फोन गिरकर टूट गया।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट राम नारायन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आज सिद्धार्थ इंटर कॉलेज भटौरा औरैया में इंटर जीव विज्ञान और गणित की परीक्षा हो रही थी। कमरा नंबर-1 की परीक्षक शाक्य ड्यूटी पर थीं। कमरे के पीछे के गेट से कुलदीप कुमार धागा देने के लिए कक्ष में आए और एक छात्रा से बातचीत करने लगे। तभी एसडीएम गरिमा सोनकिया के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट वहां आ गए। कुलदीप कुमार जीव विज्ञान की परीक्षा दे रही इंटरमीडिएट की एक छात्रा अपने हाथ में लिए रजिस्टर से देखकर उत्तर बोल-बोल कर लिखवा रहे थे। अभिभावक कार्रवाई का विरोध करने लगे कुलदीप कुमार के कब्जे से कक्ष निरीक्षकों का ड्यूटी रजिस्टर और इंटरमीडिएट संकलन के रजिस्टर लिए गए। इंटरमीडिएट संकलन के बैंक पेज पर गणित के 5 प्रश्नों के उत्तर लिखे थे। वहीं जीव विज्ञान के 7 प्रश्नों के उत्तर भी लिखे थे। दोनों रजिस्टर को कब्जे में लेकर सील किया गया।
अभिभावकों ने किया हंगामा
एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान एक छात्रा को नकल कराते हुए लिपिक को पकड़ा। केंद्र व्यवस्थापक से कमरा नंबर एक और आठ सील करने की बात कही तो कुछ परीक्षार्थियों ने विरोध किया। समझाने का प्रयास किया गया तो एक छात्रा ने एसडीएम से बदसलूकी कर दी। परीक्षा छूटने के बाद स्कूल में जो छात्र/छात्राएं परीक्षा दे रहे थे। उनके अभिभावक मौके पर आ गए और उग्र होकर कार्रवाई का विरोध करने लगे। गाड़ियों को घेर लिया गया। भीड़ एसडीएम के ऊपर हमलावर थी। एसडीएम का मोबाइल भी तोड़ दिया। उन्होंने कमरे में घुसकर जान बचाई। बचाव करने आई पुलिस से अभद्रता की। एसडीएम ने इसकी सूचना जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दी।
लिपिक को भेजा जेल
औरैया जनपद की बिधूना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। डीएम डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी और एसपी अभिजीत आर शंकर के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। डीएम ने बताया कि कॉलेज प्रबंधक व सपा सांसद देवेश शाक्य, उनकी बहन प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक अंचल शाक्य और लिपिक कुलदीप कुमार के खिलाफ बिधूना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि देर शाम केंद्र व्यवस्थापक और लिपिक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको जिला जेल भेजा गया है।