बाहुबली MLA विजय मिश्रा के खिलाफ दर्ज हुआ एंटी भूमाफिया के तहत केस

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 12:37 PM (IST)

भदोहीः उत्तर प्रदेश के आगरा जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ एंटी भूमाफिया अभियान के तहत जिले के ऊंज थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया की नवधन ग्राम समाज के राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सिंह की तहरीर पर ज्ञानपुर से निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा द्वारा अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर कब्जा किये जाने की जानकारी मिली थी।

बता दें कि जिला अधिकारी के आदेश पर कब्ज़ा की गई ज़मीन 18 दिसंबर को मुक्त कराई गई है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे एंटी भूमाफिया अभियान के अंतर्गत विजय मिश्रा के विरुद्ध जिले के ऊंज थाना में मुकदमा कायम कर लिया गया है। गौरतलब है कि विजय मिश्रा अपने एक रिश्तेदार की संपत्ति और फर्म पर ज़बरदस्ती हड़पने के दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार होकर इस समय आगरा जेल में बंद है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static