वाहरे यूपी पुलिस: तीन साल बाद मृत मालखाना इंचार्ज के नाम पर दर्ज किया केस, 50 लाख की मार्फीन 6 तमंचा गायब
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 03:29 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की योगी पुलिस जो प्रदेशवासियों की सुरक्षा का बड़ा दावा करती लेकिन कुछ ऐसे पुलिस के अधिकारी कर्मचारी है जो कही न कही पुलिस ली लुटिया डुबाने में लगे है। दरअसल, बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाने के मालखाने में रखे 50 लाख की मार्फीन और 6 तमंचा तथा 22 मुकदमो की रखी फाइल चोरी हो गई। दरअसल, मामले का खुलासा तब हुआ जब थाने पर तैनात हेड मोहर्रिर अयाज अहमद ने माल खाने का चार्ज ले रहे थे।
बता दें कि 9 अक्टूबर 2020 में मालखाना इंचार्ज की दुर्घटना में मौत हो गई थी। मालखाना इंचार्ज की दुर्घटना में मौत के बाद सीओ,तहसीलदार की मौजूदगी में मालखाने का चार्ज हैंडओवर किया गया था, हेड मोहर्रिर की मौत के बाद गठित जांच टीम के सामने सामान गायब होने की बात सामने आ गई थी। जानकारी के बाद भी अफसरों ने साढ़े तीन साल तक मामले को दबाए रखा। जिस पर गठित जांच कमेटी की जांच के बाद कमेटी के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। विवेचना के बाद कई अन्य लोग भी इस मामले के आरोपी हो सकते है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।